मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरएसएस, हिंदुत्व के नाम कई लोग कर रहे हैं देश को तोड़ने का काम- प्रदीप जायसवाल

बालाघाट के वारासिवनी विकासखंड के ग्राम केरा में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रदीप जयसवाल ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ये देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं, इनसे सावधान रहना होगा.

कार्यक्रम में मौजूद मंत्री और उपाध्यक्ष

By

Published : Oct 3, 2019, 3:40 PM IST

बालाघाट। बालाघाट के वारासिवनी विकासखंड के ग्राम केरा में आदिवासी विकास विभाग व जिला प्रशासन द्वारा सद्भावना शिविर व आम जनता की समस्याओं को सुनने एवं उनका निराकरण करने के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे मौजूद रहीं, मंच से संबोधन के दौरान मंत्री जायसवाल ने बीजेपी आरएसएस पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी और आरएसएस पर मंत्री प्रदीप जयसवाल का निशाना


मंत्री प्रदीप जायसवाल ने जिले में हो रही लगातार बिजली कटौती से लोगों को हो रही परेशानी के कारण विद्युत विभाग के अधिकारी को मंच से ही फटकार लगाई और जवाब मांगा. इस दौरान आरएसएस व बीजेपी पर निशाना साधते हुए मंत्री प्रदीप ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को जोड़ने का काम किया है, आज अवसरवादी लोग ग्वालियर में नाथुराम गोडसे का मंदिर बना रहे हैं, कुछ लोग आरएसएस और हिंदुत्व के नाम पर देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे हाथों सत्ता लगने के बाद देश के हालात बिगड़ गए हैं, इन तोड़ने के राजनीति करने वालों बचने की बात भी मंत्री ने कही.


कार्यक्रम में शामिल हुईं विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे ने कहा कि स्वच्छता को लेकर लगातार कार्यक्रम सरकार व प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है, लेकिन ये तब तक सफल नहीं होगा जब तक आम लोग इसके बारे में गंभीरता से नहीं सोचेंगे. स्वच्छता के लिये कितने भी बड़े कार्यक्रम चलाए जाएं, कितनी भी मंच से शिक्षा दी जाए, लेकिन वह सफल नहीं होगा इसके लिए अपने आप को स्वच्छता के प्रति जागरुक होना पड़ेगा, तभी स्वच्छता समाज में आयेगा, इस कार्यक्रम के दौरान जिले से सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने जनता की समस्या सुनकर उसका त्वरित निराकरण भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details