बालाघाट।बालाघाट जिले के परसवाड़ा मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 15 में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी पर केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. इससे उसकी पत्नी बुरी तरह झुलस गई, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है. चरित्र संदेह को लेकर आगजनी की इस घटना को अंजाम देने के बाद सनकी पति मौके से फरार हो गया.
मोबाइल पर बात करते देखा तो भड़का :इस हैवान पति को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा है. पुलिस के अनुसार गुरुवार को पत्नी संगीता फोन पर बात कर रही थी. पत्नी को फोन पर बात करते देख पति राम सिंह नागेश्वर ने शक जाहिर करते हुए मोबाइल मांगा. इस पर पत्नी के आनाकानी करने पर वह भड़क गया. इसके बाद सनकी पति ने फोन छीन लिया और पत्नी पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए झगड़ा शुरू कर दिया. देखते ही देखते बात बढ़ गई और गुस्साए सनकी पति ने अपनी पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया. इस वारदात को अजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.