बालाघाट। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस व प्रशासन दिन रात ड्यूटी कर लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं, इसी बीच पुलिस ने वारासिवनी में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से घरों में रहने की अपील की.
पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च, घरों में रहने की अपील - corona virus flag march
कोरोना वायरस से लड़ने और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से घरों में रहने की अपील की.
फ्लैगमार्च
इस दौरान पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल भी मौजूद रहे, वहीं अजाक्स एसपी रश्मि सिंह ने देशभक्ति के गाने गाकर कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया.
एसपी रश्मि सिंह ने आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, घरों में रहकर सुरक्षा नियमों और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और लोगों को भी घरों में रहकर कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करनी चाहिए.