मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना मास्क के घूमना पड़ा भारी, कई लोगों पर हुई चालानी कार्रवाई - कलेक्टर दीपक आर्य

बालाघाट में कोरोना वायरस के चलते पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है, जहां मास्क नहीं लगाने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर 20 हजार 200 रुपए तक का जुर्माना वसूला गया है.

police strict action for not applying mask
पुलिस की चालानी कार्रवाई

By

Published : Jul 23, 2020, 7:33 PM IST

बालाघाट। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले भर में 'रोको-टोको' अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में कलेक्टर दीपक आर्य के मार्गदर्शन में निगरानी दलों द्वारा नगरीय क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों से 20 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है.

राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी केसी बोपचे द्वारा 'रोको टोको' अभियान के तहत गठित 4 दल ने शाम को शहर के विभिन्न स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और बिना मास्क लगाए भ्रमण करते हुए लोगों को पकड़ा है. 12 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 20 हजार 200 रुपये वसूले गए हैं.

इस कार्रवाई में 5 हजार 600 रुपये विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर जुर्माना किया गया है. इसके साथ ही काली पुतली चौक पर स्थित चाय की दुकान के खिलाफ जुर्माना वसूला गया है. वहीं आरोपित दुकानदार की दुकान को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है.

सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को निर्देशित किया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाए. इसके अलावा बिना मास्क के ग्राहकों को प्रवेश नहीं देने सहित सेनिटाइजर या हैंड वॉश का उपयोग किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details