बालाघाट।कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है, इस कार्रवाई में पुलिस ने एक युवती और एक शख्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से लगभग डेढ़ लाख रुपए की अंग्रेजी शराब भी बरामद की है, फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
विलायती शराब के साथ युवक-युवती गिरफ्तार, वाहन सहित लाखों का माल जब्त - अवैध अंग्रेजी शराब
बालाघाट पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन कर रहे एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है, उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद किया है.
कोतवाली प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार से दो लोग अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहे हैं, जिसके बाद गर्रा नाके पर वाहन चेकिंग पॉइंट लगाया गया. इसी दौरान उक्त कार वहां पहुंची, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से अंग्रेजी शराब पाई गई, जिसका कोई वैध दस्तावेज कार चालक के पास नहीं था. कार में एक युवती भी सवार थी.
फिलहाल दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई है, जानाकरी के मुताबिक आरोपी युवक और युवती दोनों रायपुर के रहने वाले हैं, जो सिवनी जिले के अरी से उक्त शराब लेकर रायपुर जा रहे थे.