मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विलायती शराब के साथ युवक-युवती गिरफ्तार, वाहन सहित लाखों का माल जब्त

बालाघाट पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन कर रहे एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है, उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद किया है.

288 bottle illegal liquor seized in balaghat
288 बोटल अवैध शराब जब्त

By

Published : Mar 2, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:43 PM IST

बालाघाट।कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है, इस कार्रवाई में पुलिस ने एक युवती और एक शख्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से लगभग डेढ़ लाख रुपए की अंग्रेजी शराब भी बरामद की है, फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

288 बोटल अवैध शराब जब्त

कोतवाली प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार से दो लोग अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहे हैं, जिसके बाद गर्रा नाके पर वाहन चेकिंग पॉइंट लगाया गया. इसी दौरान उक्त कार वहां पहुंची, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से अंग्रेजी शराब पाई गई, जिसका कोई वैध दस्तावेज कार चालक के पास नहीं था. कार में एक युवती भी सवार थी.

फिलहाल दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई है, जानाकरी के मुताबिक आरोपी युवक और युवती दोनों रायपुर के रहने वाले हैं, जो सिवनी जिले के अरी से उक्त शराब लेकर रायपुर जा रहे थे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details