मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने MP-CG, महाराष्ट्र बंद का किया आह्वान, पर्चे चस्पाकर दी ये धमकी - leaflets

बालाघाट के लांजी क्षेत्र के वनांचल गांव पौनी में नक्सलियों ने सरकार के खिलाफ 18 सितम्बर को बंद का आह्वान किया है. नक्सलियों का आरोप है कि सरकारी की नीतियों को दमनकारी बताया है.

क्सलियों ने MP-CG, महाराष्ट्र बंद का किया आह्वान

By

Published : Sep 15, 2019, 11:45 PM IST


बालाघाट। जिले के लांजी क्षेत्र के वनांचल गांव पौनी में पर्चा चस्पाकर नक्सलियों ने ब्राह्मणी हिंदू, मोदी-शाह सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. पर्चे में केंद्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 18 सितम्बर को बंद का आह्वान किया है.

नक्सलियों ने सरकार की नीतियों को दमनकारी बताते हुए बंद का आह्वान किया है और पिछले दिनों लांजी के देवरबेली पुलिस चौकी और नक्सली मुठभेड़ मे मारे गए नक्सली मंगेश और नन्दे के सपनों को पूरा करने के लिए लोगों से साथ देने की अपील की है.

नक्सली पर्चों को बरामद कर उसकी पुष्टि करते हुए लांजी एसडीओपी ने बताया कि सूत्रों से सूचना मिलने पर नक्सली पर्चे बरामद किये गये हैं. इसके बाद नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और सुरक्षा को लेकर जवानों को सतर्क कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details