मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 9 जुआरी गिरफ्तार - police caught gamblers

वारासिवनी पुलिस ने जुआ खेलते हुए 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से तास के पत्तों सहित 55 हजार रुपये नकद भी बरामद किया था. हालांकि, बाद में पुलिस ने सभी जुआरियों को मुचलके पर छोड़ दिया.

9 जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2019, 1:40 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने बीती रात जुआ फड़ पर छापा मारा, जहां से जुआ खेलते हुए 9 जुआरियों को 55 हजार रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया है, पुलिस को मुखबिर से जुआ फड़ चलने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
वारासिवनी थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि मंगलवार देर रात मुखबिरों से सूचना मिली थी कि डोंगरिया क्षेत्र में स्थित ग्रीन वैली स्कूल के पीछे जुआ खेला जा रहा है. जिसके बाद वहां अपनी टीम के साथ पहुंचकर घेराबंदी की. जहां से उन्हें 9 जुआरियों को ताश के पत्तों और 55 हजार रुपये नकदी के साथ पकड़ा.

वारासिवनी पुलिस ने जुआ खेलते हुए 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है
उन्होंने बताया कि आदिल खान पिता मोहम्मद नईम खान, मोहम्मद फयाज पिता असलम, शफकत पिता अब्दुल हक, जावेद पिता रसीद खान, इसलाक पिता शेख उस्मान, असलम पिता शफीक खान, रितु राज पिता तिलक चंद मोहरे, बसकुराम पिता पारुमल वाधवानी, अज्जू सत्तार गनी सभी गर्रा गांव के निवासी हैं.बता दें कि इन आरोपियों को 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मुचलके पर छोड़ दिया गया है. पर उन्होंने ये आश्वासन दिया है कि इन सभी जुआरियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और वारासिवनी को जुआरियों व सटोरियों से मुक्त कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details