बालाघाट। जिले के वारासिवनी अनुविभाग के खैरलांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां भांजी से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने कलयुगी मामा को गिरफ्तार किया है. पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर खैरलांजी पुलिस ने आरोपी मामा विलाश किशोर बहेटवार को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है आरोपी विलाश पूर्व से आपराधिक प्रवृत्ति का है. जिसके खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज हैं.
जानकारी अनुसार पीड़ित मासूम बचपन से ही अपनी मां के साथ अपने नान- नानी के घर में रह रही थी. 15 मई की सुबह जब वह घर के बाहर स्थित बरगद के पेड़ के नीचे बकरी बांध रही थी. तभी पीड़िता का मामा विलाश बहेटवार वहां आया और पीड़िता का हाथ पकड़कर अंदर के कमरे में ले गया.