बालाघाट। वारासिवनी पुलिस ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले एक आरोपी को गिफ्तार कर लिया है. जिले के शेरपार निवासी आरोपी अनिल बिसेन पर युवती ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाया, फिर वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगा. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - balaghat latest news
बालाघाट की वारासिवनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार Police arrested the accused who threatened to make the video viral](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6136929-602-6136929-1582186360661.jpg)
पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी को बचपन से जानती है, उनके बीच अच्छी दोस्ती भी थी. वहीं एक दिन आरोपी ने पीड़िता को रूम पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही चुपके से उसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जब चाहे उसके साथ दुष्कर्म करता था. जिसके बाद अब आरोपी ने पीड़िता से 2 लाख रूपए की भी मांग की थी.
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने चुपके से बनाया हुआ वीडियो पहले पीड़िता की सहेली को भेजा, जिसकी जानकारी लगने पर उसने आरोपी अनिल से बातचीत बंद कर दी. इसके बाद वह अपनी बहन के घर चली गई थी, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गया और धमकी दी कि अगर वह बात नहीं करेगी तो वीडियो वायरल कर देगा. साथ ही आरोपी ने दो लाख रूपए और एक मोबाइल की मांग भी की. इससे परेशान पीड़िता ने परिवार के साथ जाकर पुलिस में मामले की 14 फरवरी को शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.