मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 11 मोबाइल बरामद - 11 मोबाइल बरामद

जिले के वारासिवनी में बीते सप्ताह शहर में हुई चोरियों के आरोपी को आखिरकार वारासिवनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Thief arrested,
चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2020, 7:14 PM IST

बालाघाट।वारासिवनी में बीते सप्ताह शहर में हुई चोरियों के आरोपी को आखिरकार वारासिवनी पुलिस पकड़ने में कामयाब हुई है. आरोपी के पास से 11 मोबाइल जब्त कर सिविल न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया है.

मामले में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर शशांक राणा ने बताया कि बीती 2 दिसम्बर की दरम्यानी रात्रि बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के नीचे स्थित राणा मोबाईल से अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़ 40 हजार रुपए कीमत के 50 मोबाइल सहित गल्ले में रखे दो हजार तीन सौ रुपये पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. जिसके बाद दुकान संचालक लोकचन्द राणा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी थी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वारा गांव निवासी सुदेश उर्फ छोटू रंगलाल चौधरी को उसके घर से रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि शहर में बीते 10 दिनों में करीब 6 से ज्यादा चोरियों की वारदातें हो चुकी हैं. इतना ही नहीं चोरों की निडरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 2 दिसंबर को बस स्टैंड में हुई चोरी की वारदात वाले स्थल से बामुश्किल 50 कदम की दूरी पर ठीक सामने पुलिस थाना स्थित है तो वहीं ठीक पीछे 50 कदम की ही दूरी पर थाना प्रभारी नीरज मीणा का निवास है. बावजूद इसके चोरों ने पुलिस की आंख में धूल झोंककर चोरी की है.

वहीं इस घटना के ठीक 4 दिन पहले 28 नवंबर को भी चोरों ने थाने के ठीक पीछे स्थित स्टेट बैंक की कियोस्क शाखा सहित 3 अन्य दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर करीब 20 हजार रुपए नकद सहित कीमती सामानों की चोरी कर ली थी. जिससे पुलिस की रात्रि गश्त पर लगातार सवाल उठ रहे हैं .बावजूद पुलिस की कार्यशैली में कोई बदलाव नजर नही आता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details