बालाघाट।वारासिवनी में बीते सप्ताह शहर में हुई चोरियों के आरोपी को आखिरकार वारासिवनी पुलिस पकड़ने में कामयाब हुई है. आरोपी के पास से 11 मोबाइल जब्त कर सिविल न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया है.
मामले में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर शशांक राणा ने बताया कि बीती 2 दिसम्बर की दरम्यानी रात्रि बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के नीचे स्थित राणा मोबाईल से अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़ 40 हजार रुपए कीमत के 50 मोबाइल सहित गल्ले में रखे दो हजार तीन सौ रुपये पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. जिसके बाद दुकान संचालक लोकचन्द राणा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी थी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वारा गांव निवासी सुदेश उर्फ छोटू रंगलाल चौधरी को उसके घर से रविवार को गिरफ्तार कर लिया.