मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब तस्करी में शामिल आबकारी आरक्षक समेत 5 गिरफ्तार, लाखों की शराब जब्त - थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरिया

लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें आबकारी विभाग के एक आरक्षक, 2 शराब ठेकेदार सहित 5 आरोपियों शामिल है.

Police arrested alcohol smugglers
पुलिस ने शराब तस्कर किए गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2020, 9:10 PM IST

बालाघाट। लॉकडाउन के दौरान सभी शराब की दुकानें बंद करने के आदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिये गए थे. इसके बावजूद भी धड़ल्ले से शराब की तस्करी की जा रही है. इस तस्करी में आबकारी विभाग अधिकारी और शराब ठेकेदार शामिल हैं. ताजा मामला बालाघाट जिले के भरवेली थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने लगभग 2 लाख रुपये के महंगी विदेशी शराब जब्त कर आबकारी विभाग के एक आरक्षक, 2 शराब ठेकेदार सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने शराब तस्कर किए गिरफ्तार

थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक वाहन में कुछ लोग शराब की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने पायली गांव के पास बैरिकेट्स लगाकार चेकिंग अभियान प्रारंभ किया, तभी मलाजखंड की तरफ से एक गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई, तो उसमे 4.5 लीटर अंग्रजी शराब की बोतलें मिलीं हैं.

पुलिस आरोपियों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की जा रही है. आरोपी खुमन लिल्हारे ने बताया कि मलाजखंड स्थित वॉइन शाप से 6-7 पेटी शराब निकाली थी. बरामद की गई शराब की कीमत 2 लाख 1 हजार 6 सौ रुपये बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details