बालाघाट। लॉकडाउन में छूट मिलते ही अवैध रूप से तेंदू पत्ते का व्यापार शुरू हो गया है. इसी कड़ी में किरनापुर वन विभाग की टीम ने तेंदूपत्ता का अवैध रूप से महाराष्ट्र राज्य की ओर बिक्री करने परिवहन लेकर जा रहे दो आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य आरोपी रूप राम ने अपनी तेंदूपत्ता से लदी बाइक के पेट्रोल पाइप से पेट्रोल गिरा कर बाइक को आग के हवाले कर दिया. घटना के दौरान एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
तेंदू पत्ते का अवैध परिवहन करते धराए दो आरोपी, एक फरार - accused set a bike on fire
लॉकडाउन में छूट मिलते ही अवैध रूप से तेंदू पत्ते का व्यापार शुरू हो गया है. इसी कड़ी में किरनापुर वन विभाग की टीम ने तेंदूपत्ता का अवैध रूप से महाराष्ट्र राज्य की ओर बिक्री करने परिवहन लेकर जा रहे दो आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा है.
दरअसल, बालाघाट जिले में बीती रात ग्राम बेलगांव निवासी रूपराम बिसेन एवं ग्राम रमगढ़ी निवासी तेजराम राहंगडाले एक अन्य व्यक्ति के साथ अपनी-अपनी मोटर साईकिलों मे तेंदूपत्तों से भरे बोरों को लादकर उसे बेचने महाराष्ट्र राज्य की ओर परिवहन कर रहे थे. उसी दौरान वारा से बिनोरा रोड पर रात के समय वन विभाग के गश्ती दल ने उन्हें पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों से वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान आरोपी रूपराम ने अपनी मोटर साईकिल से पेट्रोल के पाईप से पेट्रोल डालकर अपनी ही मोटर साईकिल को आग के हवाले कर दिया. जिससे बोरों से लदी मोटर साईकिल धू-धू कर जल गई.
इसी बीच एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया. वन विभाग की टीम ने आरोपियों के पास से मोटर साईकिल, तेंदूपत्तों से लदा बोरा सहित दो आरोपी को गिरफ्तार कर उन्हें वन विभाग के कार्यालय लाया गया. जिन पर तेंदूपत्ता व्यापार विनियम अधिनियम, 1964 की धारा 5 के तहत कार्रवाई की है.