बालाघाट।नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मगरदर्रा के जंगल में कुछ दिनों पहले वन्यप्राणी के शिकार के लिए बिछाए गए बिजली तार की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी थी. अब पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले पांच शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानें मामला-जंगल में गए थे जानवरों का शिकार करने, खुद ही हो गए करंट का शिकार
26 मई को ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरदर्रा गांव से घटनाक्रम सामने आया था. जहां वन्यप्राणी के शिकार के लिए बिछाए गए बिजली तार की चपेट में आने से मगरदर्रा निवासी दो लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक 25 मई की रात करीब 9 बजे के आसपास अज्ञात व्यक्तियों ने ग्राम मगरदर्रा में चिंतामन पटले के खेत से गुजरी विद्युत लाइन से जीआई तार जोड़कर अवैध रूप से कनेक्शन लगाया गया था. ये कनेक्शन वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए किया गया था लेकिन बिछाए गए बिजली तार की चपेट में आने से मगरदर्रा निवासी मृतक सुंदर लाल और रामचरण की दर्दनाक मौत हो गई थी.