बालाघाट। संकल्प सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में स्कूली बालिकाओं के लिए कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में उन्हें गुड टच, बैड टच एवं महिला अपराध और इससे बचने के उपाय संबंधित जानकारियां दी जा रही हैं.
महिलाओं की सुविधा के लिए बनी 'ऊर्जा हेल्प डेस्क' , तत्काल होगी शिकायत पर सुनवाई - bad touch
देश भर में बढ़ रहे महिला अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक थाने में 'ऊर्जा हेल्प डेस्क' का निर्माण कर महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गई है, साथ ही पुलिस द्वारा स्कूली छात्राओं के लिए कार्यशाला आयोजित कर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
परसवाड़ा थाना क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदना में पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि महिला अपराधों को रोकने के लिए जिले के प्रत्येक थाने में ऊर्जा हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है. पुलिस ने बताया कि महिलाएं पुलिस थाने अपनी समस्याएं खुलकर नहीं बता पाती, जिसके लिए र्जा हेल्प डेस्क में महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है.
इस दौरान उपस्थित छात्राओं को थाना प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि अपराध की तीन श्रेणियां हैं, पहला सामान्य अपराध, दूसरा यौन अपराध और तीसरा विवाह संबंधी अपराध. वहीं पुलिस कंट्रोल रूम व महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 और स्टेट हेल्पलाइन डायल 100 सहित अन्य टेलीफोन नंबर की जानकारी भी छात्राओं को दी गई.