मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट : बिना मास्क पहने बाहर निकलने पर चालानी कार्रवाई, वसूला 24 हजार 700 रुपए जुर्माना - police action against who people not wearing mask

बालाघाट के वारासिवनी में प्रशासन ने बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 24 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूला है. इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क देकर सख्त हिदायत भी दी है.

police action
पुलिस की चालानी कार्रवाई

By

Published : Oct 24, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 11:58 AM IST

बालाघाट। मध्यप्रदेश के कई जिलों में जिला प्रशासन कोरोना वायरस के गाइडलाइन के तहत बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत बालाघाट जिले के वारासिवनी में भी प्रशासन ने बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 24 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूला. इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क देकर सख्त हिदायत भी दी गई.

पुलिस की चालानी कार्रवाई

जिला प्रशासन की चालानी कार्रवाई

जिले में लगातार बढ़ते कोविड मरीजों से चिंतित जिला प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. साथ ही घरों से निकलते समय मास्क पहनकर ही निकलने की लगातार समझाइश दे रहा है, लेकिन लोग लगातार प्रशासन की अपीलों को नजर अंदाज कर रहे हैं. जिसके चलते शुक्रवार दोपहर एसडीएम संदीप सिंह ने तहसीलदार राजेंद्र टेकाम, टीआई नीरज मीणा, नपा सीएमओ राधेश्याम चौधरी के साथ पुलिस और नपा अमले के साथ दीनदयाल चौक पर जांच अभियान चलाया. जहां बिना मास्क पहने 247 बाइक सवारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.

प्रशासन ने दी मास्क लगाने की हिदायत

इस दौरान एसडीएम संदीप सिंह ने सभी बाइक चालकों को सख्त हिदायत दी है, कि आगे से घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनकर ही बाहर निकले. अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है, कि जिले में लगातार बढ़ते कोविड मरीजों की तादात को देखते हुए शासन के बताए गए कोविड से बचाव के तरीकों पर आवश्यक रूप से पालन करें. साथ ही किसी भी कार्य के लिए घर से निकलते समय मास्क आवश्यक लगाएं.

ये भी पढ़ें-तोमर के बाद मंत्री मोहन यादव और वीडी शर्मा पर भी मामला दर्ज, ये है वजह

जारी रहेगी चालानी कार्रवाई

नवरात्रि पर्व के दौरान शहर के दुर्गा पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं देखने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग वारासिवनी आ रहे हैं, लेकिन कोविड के चलते शासन के बताए गए बचाव के उपायों का लोग किसी भी तरह से अमल नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते अब प्रशासन को सख्त होना पड़ा है. एसडीएम संदीप सिंह ने बताया कि उनके द्वारा प्रारंभ की गई, ये कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.

Last Updated : Oct 24, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details