बालाघाट। मध्यप्रदेश के कई जिलों में जिला प्रशासन कोरोना वायरस के गाइडलाइन के तहत बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत बालाघाट जिले के वारासिवनी में भी प्रशासन ने बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 24 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूला. इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क देकर सख्त हिदायत भी दी गई.
जिला प्रशासन की चालानी कार्रवाई
जिले में लगातार बढ़ते कोविड मरीजों से चिंतित जिला प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. साथ ही घरों से निकलते समय मास्क पहनकर ही निकलने की लगातार समझाइश दे रहा है, लेकिन लोग लगातार प्रशासन की अपीलों को नजर अंदाज कर रहे हैं. जिसके चलते शुक्रवार दोपहर एसडीएम संदीप सिंह ने तहसीलदार राजेंद्र टेकाम, टीआई नीरज मीणा, नपा सीएमओ राधेश्याम चौधरी के साथ पुलिस और नपा अमले के साथ दीनदयाल चौक पर जांच अभियान चलाया. जहां बिना मास्क पहने 247 बाइक सवारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.
प्रशासन ने दी मास्क लगाने की हिदायत