बालाघाट।लांजी स्थित वारी के खराड़ी जलाशय में स्थित मांपांढरी पाठ दरबार में शनिवार को चैत्र नवरात्र के पहले दिन और हिंदू नववर्ष के मौके पर आस्था का मेला लगाया गया, जहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. दरबार में 111 फीट ध्वजार्पण कार्यक्रम में शिकरत करने पहुंचीं सुप्रसिद्ध सिंगर नेहा कक्कड़ आकर्षण का केंद्र रहीं. कार्यक्रम स्थल में उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में हुजूम उमड़ा.
लांजी पहुंची नेहा कक्कड़:मंदिर के ध्वजारोहण और माता के मंदिर में पंहुचे भक्तों ही नहीं बल्कि इस कार्यक्रम के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर गवाह बने लोगों के लिए भी यह यादगार पल बन गया. तहसील के प्रसिद्ध वारी मंदिर में सुबह माता की आरती के साथ ही दीप ज्योति कलश प्रज्जवलित कर वारी ग्राम का भ्रमण कराया गया. इस दौरान गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. वहीं इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हिना कावरे, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व विधायक किशोर समरिते समेत अनेक श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे.