बालाघाट। वारासिवनी वन परिक्षेत्र में चीतल का शिकार करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब आरोपी के घर पर छापा मारा तो मौके से चीतल की सींग और सिर बरामद किया, जिसे कब्जे में लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.
चीतल का शिकार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, दबिश के दौरान सींग बरामद - बालाघाट समाचार
मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक सख्श को चीतल का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, आरोपी के घर से दबिश के दौरान चीतल की सींग और सिर भी पुलिस ने बरामद किया है.
चीतल का सिंग घर मे रखने के आरोप में शख्स गिरफ्तार
वन परिक्षेत्र के अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गर्रा गांव के संजय काशीराम भेटवार के घर से चीतल का सिर और सींग बरामद किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. बरामदगी के दौरान अधिकारियों को चीतल का एक सींग कटी हुई मिली. आरोपी ने बताया कि उसने सींग का इस्तेमाल गुनियादाई नामक बीमारी के इलाज में किया है.