मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वारासिवनी में शांति समिति की बैठक, यातायात व्यवस्था को लेकर दिए सुझावों पर चर्चा - balaghat news

बालाघाट के वारासिवनी थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्थानीय लोगों के दिए गए सुझावों पर चर्चा की गई.

Peace committee meeting in Varasivani
वारासिवनी में शांति समिति की बैठक

By

Published : Dec 4, 2019, 12:02 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी थाने में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बढ़ते सड़क हादसों को लेकर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए स्थानीय लोगों के दिए गए सुझावों पर चर्चा की गई. बैठक में तहसीलदार कैलाश कन्नौजे, एसडीओपी आर एन परतेती, थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश सहित नगर सुरक्षा समिति से जुड़े सदस्य मौजूद थे.

बैठक में नगर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा के लिहाज से कैमरे लगाए जाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई. थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने कहा कि जनसहयोग से भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टैंड, नेहरू चौक, कॉलेज चौक, रामपायली चौक सहित चिन्हित स्थानों पर कैमरे लगाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. स्थानीय व्यापारियों से भी अपने प्रतिष्ठानों में लगे कैमरों में से एक कैमरे का फोकस सड़क की ओर रखने की अपील भी की गई.

वहीं नाबालिग वाहन चालकों पर बैठक में उपस्थित लोगों ने तत्काल रोक लगाने की मांग की. गौरतलब है कि आए दिन स्कूली छात्र-छात्राएं दोपहिया वाहनों को सड़क पर सरपट दौड़ाते नजर आते हैं. जिससे किसी भी बड़े हादसे का अंदेशा बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details