बालाघाट। जिले के देवरबेली पुलिस चौकी के पुजारीटोला में कुछ दिनों पहले एनकाउंटर में मारी गई महिला नक्सली के शव का छह दिन बीतने के बाद भी दाह संस्कार नहीं किया गया है. दरअसल अभी तक उसके परिजन शव को लेने नहीं पहुंचे हैं. जबकि बालाघाट पुलिस द्वारा एनकाउंटर के दूसरे दिन ही नक्सली महिला के परिजनों को सूचना भिजवा दी गयी थी.
महिला नक्सली नंदे का शव जिला अस्पताल के शवगृह में कड़े सुरक्षा के बीच रखा गया है. मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने बताया कि महिला नक्सली के शव को लेने के लिये उसके परिजनों को सूचित किया गया है. लेकिन परिजन अभी तक नहीं पहुंचे हैं. आगामी 24 घंटे तक इंतजार करने के बाद शव की विधि के अनुसार दाह संस्कार करने की प्रक्रिया कर दी जायेगी. शव लेने नहीं आने की वजह के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नंदे के अधिकांश परिजन नक्सली दल में भर्ती हैं. नंदे का मामा भी नक्सली कमांडर है. संभवत: इसी वजह से शव लेने नहीं पहुंच रहे हैं.