बालाघाट। वारासिवनी क्षेत्र के मंगझेरी में तेंदुए का शावक घुस गया, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल छा गया. शावक झाड़ियों में छिप गया था. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
बालाघाट: गांव में घुसा तेंदुए का शावक, 9 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया - बालाघाट
बालाघाट के मंगझेरी गांव में तेंदुए का एक शावक झाड़ियों में घुस कर बैठ गया, जिसे निकालने के लिए वन विभाग ने 9 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
तेंदुए की जानकारी मिलते ही डरे-सहमे ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने झाड़ी में छिपे तेंदुए को बाहर खदेड़ने की कोशिश की. लेकिन तेंदुआ बाहर नहीं आया. उसे निकालने के लिए आतिशबाजी भी की गई लेकिन शावक फिर भी बाहर नहीं आया. वन विभाग अधिकारियों की प्लानिंग थी कि किसी तरह से उसे झाड़ियों से बाहर निकालकर जंगल की तरफ ले जाया जाए. लेकिन शावक टस से मस नहीं हुआ.
लगातार कोशिश करने के बाद वन विभाग शावक को झाड़ियों से बाहर निकालने में सफल हुआ. यह रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 9 घंटों तक चला, जिसके बाद शावक को पिंजरे में बंद कर वन विभाग की टीम बालाघाट के लिए रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि शावक 1 साल का है.