बालाघाट। लॉकडाउन 2.0 के दौरान जिले में गरीबों को खाने के सामान की कमी न हो इसलिए राशन दुकानों से गरीबों को राशन बांटा जा रहा है. इस दौरान ये भी देखा जा रहा है कि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. साथ ही राशन दुकानों में लोगों की जमकर भीड़ भी देखी जा रही है. इसके लिए प्रशासन ने राशन दुकानों के सेल्समैन को राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ-साथ मशीनों को सेनिटाइज करने के आदेश भी जारी किए हैं.
कोरोना का असर : प्रशासन ने राशन दुकानों को सेनिटाइज करने के दिए आदेश - orders to sanitize ration shops
शासन ने राशन दुकानों को सेनिटाइज करने के आदेश दिए हैं. लॉकडाउन के दौरान राशन दुकानों में लोग सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं कर रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्देश दिए हैं.
बता दें, कि शासन ने APL, BPL और अन्य गरीबों को लॉकडाउन के दौरान अनाज की कमी ना हो इसके लिए तीन-तीन माह का एकसाथ राशन वितरण करने का आदेश जारी किया है, जिसके तहत जिले की सभी राशन दुकानों से राशन का वितरण किया जा रहा है. लेकिन यह भी देखा जा रहा है कि हितग्राहियों को मशीन में अंगूठा लगाने के बाद मशीन को सेनिटाइज नहीं किया जा रहा है. और तो और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है, जिस वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी राशन दुकानों में राशन वितरण करने के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक आदेश जारी किया है.
इस आदेश के बारे में जिला खाद्य अधिकारी एसएच चौधरी ने बताया कि शासन ने सोसाइटी में राशन वितरण के दौरान हितग्राहियों के अंगूठा मशीन में लगाने के पहले मशीनों को सेनिटाइज करने के आदेश जारी किया गया है. उसके साथ ही वितरण के दौरान लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करने इसके लिए कहने को भी कहा गया है. इसके अलावा खाद्य अधिकारी चौधरी ने ये भी बताया कि सभी सोसायटी के सेल्समैन को आदेश जारी कर वितरण के दौरान आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है.