बालाघाट।जिले के लांजी तहसील के दहेगांव में एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. लामता क्षेत्र के चरेगांव-भालेवाडा में भी दोपहर को आसमानी बिजली की चपेट में आने से दो युवक रविन्द्र राहंगडाले और विजय भलावी झुलस गए. इसके अलावा तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई.
आकाशीय बिजली की चपेट में आए व्यक्ति की मौत, दो झुलसे - बालाघाट आकाशीय बिजली से मौत
बालाघाट जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. वहीं तीन बकरियों की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है.
बारिश का मौसम शुरू होते ही बिजली गिरने जैसे प्राकृतिक घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. लेकिन जागरूकता का आभाव कहीं ना कहीं लोगों को काल के गाल में ढकेल रहा है.
जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. दोनों घायलों को 108 की सहायता से लामता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक, जिसमें एक विजय भलावी अपने खेत में कृषि का कार्य करने गया था, तो दूसरा रविंद्र राहंगडाले बकरी चराने गया था.
घायलों ने बताया कि बारिश शुरू होने के कारण दोनों महुआ पेड़ के नीचे आकर खड़े हो गए थे. जहां बकरियां भी आकर खड़ी हो गई थीं. इस दौरान ही पेड़ पर बिजली गिरी और दोनों युवकों सहित बकरियां चपेट में आकर झुलस गई. जिसमें तीन बकरियों की मौत हो गई. वहीं रविंद्र राहंगडाले और विजय भलावी भी इसकी चपेट में आकर झुलग गए, जिन्हें उपचार के लिए लामता अस्पताल लाया गया है.