बालाघाट। वारासिवनी में तेज रफ्तार मोपेड सड़क किनारे खड़े चावल से भरे ट्रक से टकरा जाने से एक नाबालिग स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां उनका इलाज चल रहा है, फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
मोपेड-ट्रक की टक्कर में छात्र की मौत, दो की हालत गंभीर - accindent in Varashivani
वारासिवनी में चावल से भरे खड़े ट्रक से टकरा जाने से एक मोपेड चला रहे नाबालिग स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकराई
बताया जा रहा है वारासिवनी निवासी मृतक दीपांश अपने दो साथियों के साथ घूमने के लिए मोपेड पर निकला था. इस दौरान वह लालबर्रा मार्ग स्थित गायत्री मंदिर की ओर जा रहा था तभी गायत्री राइसमिल के सामने चावल से भरे ट्रक से जा टकरा गया, जिससे मोपेड चला रहे बालक दीपांश श्रीवास्तव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं गाड़ी पर बैठे दो अन्य बच्चों को गंभीर चोट आई है.