बालाघाट। सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचल दिया. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा वारासिवनी थाना क्षेत्र के वारासिवनी-बालाघाट मार्ग पर हुआ. सूचना पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत, वाहन चालक फरार - road accident
बालाघाट में सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचल दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा वारासिवनी थाना क्षेत्र के वारासिवनी-बालाघाट मार्ग का बताया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवक पैदल रास्ते से जा रहा था कि अचानक एक तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचल दिया. सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई. घटनास्थल से गुजर रहे कुछ लोगों ने फौरन डायल-100 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भेज दिया.
प्रत्यक्षदर्शी डुलेन्द्र बिसेन ने बताया कि वह बालाघाट से वारासिवनी लौट रहे थे. जब वह बनियाटोला से आगे आए तो लगभग 8 बजे के आसपास मेरे आगे-आगे एक छत्तीसगढ़ पासिंग की सफेद रंग की कार तेज रफ्तार से निकली. जिसने युवक को रौंद दिया.
वारासिवनी थाना पुलिस इसके साथ ही अज्ञात कार चालक की तलाशी में जुट गई है.