बालाघाट। जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से किल कोरोना अभियान की शुरूआत हो चुकी है. किल कोरोना अभियान बीते 2 जुलाई से शुरू हो गया है. इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्त्ता और स्वास्थ्य विभाग की एएनएम की टीम घर-घर जाकर बुखार के मरीजों का पता लगा रही है. बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक केपी व्यंकटेश्वर राव, उप महानिरीक्षक अनुराग शर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने शुक्रवार को कुम्हारी गांव और नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-33 गायखुरी में किल कोरोना अभियान का जायजा लिया.
इस दौरान अधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए बुढ़ी में बनाए जा रहे 100 बेड के सर्व सुविधायुक्त कोविड-19 अस्पताल का भी निरीक्षण किया. 100 बेड के इस अस्पताल में केवल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा. इस अस्पताल में बेड पर ही मरीज को आक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप लाइन लगाई गई है. मरीजों के मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी सेट का भी इंतजाम किया गया है. इस अस्पताल तक पहुंचने के लिए आईटीआई की ओर से सड़क भी बनाई गई है. अधिकारियों ने कुम्हारी गांव में सर्वे टीम के साथ घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों, उनके स्वास्थ्य और रोजगार के बारे में जानकारी ली.