मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किल कोरोना अभियान का अधिकारियों ने जाना हाल, अस्पताल का किया निरीक्षण

बालाघाट जिले में किल कोरोना अभियान का निरीक्षण करने के लिए आईजी, डीआईजी, कलेक्टर और एसपी पहुंचे. जहां लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गई.

Officials inspected the Kill Corona campaign in balaghat
अस्पताल की देखी व्यवस्थाएं

By

Published : Jul 3, 2020, 8:20 PM IST

बालाघाट। जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से किल कोरोना अभियान की शुरूआत हो चुकी है. किल कोरोना अभियान बीते 2 जुलाई से शुरू हो गया है. इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्त्ता और स्वास्थ्य विभाग की एएनएम की टीम घर-घर जाकर बुखार के मरीजों का पता लगा रही है. बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक केपी व्यंकटेश्वर राव, उप महानिरीक्षक अनुराग शर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने शुक्रवार को कुम्हारी गांव और नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-33 गायखुरी में किल कोरोना अभियान का जायजा लिया.

इस दौरान अधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए बुढ़ी में बनाए जा रहे 100 बेड के सर्व सुविधायुक्त कोविड-19 अस्पताल का भी निरीक्षण किया. 100 बेड के इस अस्पताल में केवल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा. इस अस्पताल में बेड पर ही मरीज को आक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप लाइन लगाई गई है. मरीजों के मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी सेट का भी इंतजाम किया गया है. इस अस्पताल तक पहुंचने के लिए आईटीआई की ओर से सड़क भी बनाई गई है. अधिकारियों ने कुम्हारी गांव में सर्वे टीम के साथ घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों, उनके स्वास्थ्य और रोजगार के बारे में जानकारी ली.

निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से उन्हें आवास योजना की कितनी किश्त मिली है, इसके बारे में और घर में शौचालय की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गई. साथ ही ग्रामीणों को सलाह दी गई कि परिवार में किसी भी सदस्य को बुखार आने पर अस्पताल के फीवर क्लीनिक में जाकर उसका उपचार कराएं. गांव और पड़ोस में कोई भी व्यक्ति देश के कोरोना हॉटस्पाट शहर से आया हो, तो उसकी जानकारी जिला प्रशासन को अवश्य दें.

अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना संक्रमण से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है. जब भी घर से बाहर निकले तो मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं और दो लोगों के बीच कम से कम 6 फिट की दूरी बनाएं रखें. अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें. किल कोरोना अभियान के निरीक्षण के दौरान एसडीएम के सी बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन एवं पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details