मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो माह से बंद है पोषण पुनर्वास केंद्र, कुपोषितों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं - कोरोना की तीसरी संभावित लहर

कोरोना की तीसरी संभावित लहर के विषय में लगातार सूचनाएं दी जा रही हैं. इस दौरान मुख्य रूप से बच्चों को बहुत अधिक सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र बीते 2 महीने से बंद कर दिया गया है, जिसके चलते बच्चों के पोषण आहार की जानकारी तक नहीं मिल पा रही है.

Nutrition rehabilitation center
पोषण पुनर्वास केंद्र

By

Published : Jun 5, 2021, 1:34 PM IST

बालाघाट। देश भर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कोरोना की तीसरी संभावित लहर के विषय में लगातार सूचनाएं दी जा रही हैं. इस दौरान मुख्य रूप से बच्चों को बहुत अधिक सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है. साथ ही बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए जाने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन उससे अलग जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र को बीते 2 महीने से बंद कर दिया गया है और उसे महिला वार्ड में तब्दील कर दिया गया.

पोषण पुनर्वास केंद्र

शिशु रोग विशेषज्ञ ने कही ये बात
मामले की जानकारी देते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही थी. इसे देखते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र बंद कर दिया गया है. अस्पताल के भीतर प्रतिवर्ष डेढ़ सौ से कुपोषित बच्चे केंद्र में भर्ती होते हैं और ठीक हो कर वापस जाते हैं. हालांकि कोरोना की वजह से जिले के अन्य पोषण पुनर्वास केंद्रों में भी बच्चों की संख्या नहीं के बराबर रही. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि पिछले 2 महीने के दौरान लगभग 200 कुपोषित बच्चे अस्पताल तक नहीं पहुंचे और उनके परिजनों को उचित समय पर पोषण आहार की जानकारी नहीं मिल सकी.

पोषण पुनर्वास केंद्र बंद
चिकित्सक स्वयं बता रहे हैं कि पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने के अलावा, वजन और बच्चे की स्थिति को देखते हुए पोषण आहार के लिए चार्ट दिया जाता है, जिसके अनुसार बच्चों को आगामी दिनों में खाद्यान्न और दवाइयां दी जा सके. यह तो हुई पोषण पुनर्वास केंद्र बंद होने की बात. शिशु रोग विशेषज्ञ स्वयं कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए बेहतर खानपान रखने की जानकारी दे रहे हैं. वे बता रहे हैं कि जो बच्चे कुपोषित होंगे. उनमें वायरल लोड अधिक होगा और उन्हें परेशानी अधिक होगी.


क्या कहती है पोषण अभियान की रिपोर्ट, पढ़ें खबर

प्रतिवर्ष 700 से अधिक कुपोषित बच्चे होते हैं भर्ती
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जिले के भीतर 7 पोषण पुनर्वास केंद्र में प्रतिवर्ष 700 से अधिक कुपोषित बच्चे भर्ती होते हैं. ऐसे बहुत से बच्चे हैं, जिनका निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा रहा है या ऐसे बहुत से परिजन है जिन्हें बच्चो के कुपोषित होने की जानकारी तक नहीं होती. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि जिले में तीसरी लहर में कुपोषण का आंकड़ा बच्चों के लिए कितना असरकारक साबित हो सकता है. ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कुपोषित बच्चों को लेकर विशेष तैयारी करते भी दिखाई नहीं दे रहा है.

तीसरी लहर का बढ़ता खतरा
कोरोना की वजह से जिलेभर की ढाई हजार से अधिक आंगनवाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद हैं, जिससे वहां भी पोषण आहार का वितरण नहीं हो पा रहा है. ऐसे में कुपोषण के आंकडों में बढ़ोतरी से इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल की स्थिति देखी जाए तो, आंगनवाड़ी बंद, पोषण आहार वितरण बंद, पोषण पुनर्वास केंद्र बंद, कोरोना की वजह से बच्चों के परिजनों द्वारा अस्पताल तक लाना बंद हो गया है, जो भविष्य में तीसरी लहर को लेकर और अधिक सर्तक रहने के संकेत दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details