बालाघाट।राज्य शासन द्वारा वित्त विभाग के सचिव मुकेश चंद गुप्ता को बालाघाट, सिवनी, मंडला और डिंडोरी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इलाज पर निगरानी रखने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है.
नोडल अधिकारी बनते ही मुकेश चंद गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए कार्यों सहित पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बुढ़ी में बनाए गए कोविड अस्पताल, रेंजर कॉलेज और गोंगलई छात्रावास क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.
मुकेश चंद गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारियों और एसडीएम को निर्देशित किया कि अन्य राज्यों सहित हॉटस्पॉट शहरों से आने वाले लोगों को कोरोना संदिग्ध मरीजों की कैटेगरी में रखा जाए और संस्थागत में क्वारंटाइन किया जाए. इसके बाद उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिए जाएं, ताकि पॉजिटिव मामले की पुष्टि हो सके. वहीं उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जाए. कोरोना मरीज की कांटेक्ट में आए प्रत्येक व्यक्ति को आइसोलेशन में रखा जाए. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का संक्रमण अन्य लोगों तक ना फैले, इसके लिए सारे कार्य सावधानी और जिम्मेदारी के साथ किए जाएं.