बालाघाट। जिला अस्पताल में एक युवक की मौत हो जाने के बाद उसका शव ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं मिला, जिसके बाद परिजन शव को चादर में रखकर पोस्टमार्टम हाउस तक ले गए, युवक प्रकाश राउत ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन किया था, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था, लेकिन रात में युवक की मौत हो गई.
न स्ट्रेचर मिला, न स्टाफ ने हाथ लगाया, शव को चादर में रख जिला अस्पताल से पीएम हाउस ले गए परिजन - balaghat district hospital
जिला अस्पताल में एक युवक की मौत पर स्टाफ ने कोरोना के डर से न तो शव को हाथ लगाया और न ही स्ट्रेचर उपलब्ध कराया, जिसके चलते परिजन चादर में रखकर शव को जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस तक ले गए.
मामला संदिग्ध था, इसलिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाना था, अस्पताल के कर्मचारियों ने कोरोना के डर से शव को हाथ नहीं लगाया. परिजन काफी देर तक शव को जमीन पर रखे रहे, लेकिन जब उन्हें स्ट्रेचर नहीं मिला तो उन्होंने शव को चादर में रखकर उठाया और पीएम हाउस तक ले गए.
इस मामले में बालाघाट जिला अस्पताल के CMHO डॉ. मनोज पांडेय का कहना है कि अस्पताल में स्ट्रेचर की कोई कमी नहीं है, इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और जो भी आरोपी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.