मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Panchayat Election MP 2022 : बालाघाट जिले में सबसे कम उम्र की सरपंच बनी आदिवासी छात्रा निर्मला वल्के

By

Published : Jun 27, 2022, 2:08 PM IST

बालाघाट जिले में निर्मला वल्के सबसे कम उम्र की सरपंच बनी हैं. वह अभी ग्रेजुएशन कर रही हैं. परसवाड़ा विकासखंड की आदिवासी ग्राम पंचायत खलोंडी से जीतने के बाद निर्मला के साथ ग्रामीणों ने विजय जुलूस निकाला. (Youngest sarpanch in Balaghat district) (Nirmala Valke tribal student became Sarpanch)

Nirmala Valke tribal student became Sarpanch
सरपंच बनी आदिवासी छात्रा निर्मला वल्के

बालाघाट।पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में बालाघाट के परसवाड़ा विकासखंड की आदिवासी ग्राम पंचायत खलोंडी से बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करने वाली छात्रा निर्मला वल्के ने सरपंच का चुनाव जीता. उसने 4 प्रत्याशियों के बीच यह जीत दर्ज कर जिले में सबसे कम उम्र की सरपंच बनने का गौरव प्राप्त किया है.

सरपंच बनी आदिवासी छात्रा निर्मला वल्के

ग्रामीण डीजे पर थिरके :पंचायत क्षेत्र में विकास करने के भाव के साथ प्रत्याशी बनी निर्मला वल्के अभी पढ़ाई कर रही हैं, जिसकी उम्र 22 साल है. वह बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं. निर्मला को गांव के बड़े बुजुर्गों के साथ युवाओं का समर्थन मिला है. उसे सर्वाधिक 411 मत प्राप्त हुए. चुनाव जीतने पर गांव के लोग उसके साथ आभार जताने के लिए घर- घर पहुंचे व डीजे पर जमकर थिरके.

सरपंच बनी आदिवासी छात्रा निर्मला वल्के
सरपंच बनी आदिवासी छात्रा निर्मला वल्के

Panchayat Election MP 2022: शाजापुर की बाईहेड़ा पंचायत में सरपंच बनने के लिए सास-बहू में टक्कर

गांव के विकास का संकल्प :नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा कि वह गांव में विकास करना चाहती हैं और इसी भाव के साथ उसने चुनाव लड़ा है. गौरतलब है कि आदिवासी समाज से एक छात्रा को पढ़ाई की उम्र में गांव की बागडोर मिलना समाज व गांव की जागरूकता का ही हिस्सा कहा जा सकता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details