मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बसों में हुई जोरदार टक्कर, हादसे में नौ लोग घायल - collision of two buses in Varasivani

बालाघाट के वारासिवनी के बनिया टोला में दो बसों में जोरदार टक्कर से बस में सवार नौ लोग घायल हो गए.

Nine people injured in collision of two buses in Varasivni balaghat
वारासिवनी में दो बसों की टक्कर

By

Published : Feb 4, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 8:07 PM IST

बालाघाट।जिले के वारासिवनी में दो बसों की टक्कर हो गई, जिसमें में नौ यात्री घायल हो गए हैं. घटना वारासिवनी के बनियाटोला की है, जहां बालाघाट से तुमसर जा रही बस की इंदौर से बालाघाट आ रही बस से तेज रफ्तार होने की वजह से टक्कर हो गई. इस घटना के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री निरंजन बिसेन के बेटे पराग सहित नौ लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज वारासिवनी सिविल अस्पताल में जारी है.

वारासिवनी में दो बसों की टक्कर


बड़ी दुर्घटना टली
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद एक यात्री बस अनियंत्रित हो सड़क से नीचे उतरकर सीधे रेलवे लाइन पर चली गई, जो रेलवे पोल को तोड़ते हुए रेलवे की चौकी से टकरा कर रुक गई. ये टक्कर इतनी तेज थी की चौकी की दीवार तक क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों का कहना है कि पोल और वहां लगी जाली की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना के बाद वारासिवनी पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है.

Last Updated : Feb 4, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details