नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - suicide news
बालाघाट के रामपायली थाना क्षेत्र अंतगर्त ग्राम बेनीटोला में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
बालाघाट। रामपायली थाना क्षेत्र अंतगर्त ग्राम बेनीटोला में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. परिजनों ने सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने मिट्टी तेल डालकर आग लगाई है, जिससे उसकी मौत हो गई. नवविवाहिता की मौत से जुड़ा मामला होने के चलते खैरलांजी तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया. वहीं बालाघाट से मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मृतका की मौसी ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मृतका और उसके पति के बीच दशहरे के समय विवाद हुआ था, जिस पर दोनों को समझाया गया था. उन्होंने मृतका के स्वयं के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की बात को खारिज करते हुए, उसके पति और ससुराल वालों पर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.