बालाघाट/छतरपुर। बारिश के मौसम में प्रशासन की लापरवाही के चलते हर साल आम जनता को परेशानियां झेलने पड़ती हैं. इस बार भी बारिश शुरू होते ही प्रशासन की लापरवाही सामने आने लगी है. बालाघाट में नगरपालिका द्वारा संचालित शहर की एकमात्र सब्जी मंडी में पक्की सड़क नहीं होने के कारण बारिश शुरू होते ही मंड़ी में कीचड़ की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं तेज बारिश के चलते पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से खजुराहो के वार्ड नंबर 6 के घरों में पानी घुस गया.
जिला प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग, कई घरों में घुसा बारिश का पानी, जन- जीवन अस्त व्यस्त - negligence of the district administration
बारिश के मौसम में प्रदेश के अलग-अलग जिले के लोगों को प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
वार्ड नंबर 6 के वासियों का कहना है कि नगर परिषद की लापरवाही की वजह से पानी घरों में घुसा है, क्योंकि नगर के अंदर पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं है और नालियों में आने वाला पानी तेज बारिश की वजह से घरों में घुस गया है. सुबह से ही वार्ड वासी अपने घर के पानी को बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं. कई घरों का सामान भी पानी में डूब गया है.
बालाघाट की सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के मौसम में यहां हर साल कीचड़ का साम्राज्य स्थापित हो जाता हैं, जिससे खरीददार मार्केट के अंदर सब्जियां खरीदने भी लोग नहीं जा पाते हैं. वहीं कीचड़ की वजह से कई सब्जी विक्रेता मुख्य मार्ग पर अपनी दुकानें सजा लेते हैं. जिससे सड़क पर अनेकों बार जाम की स्थिति बन जाती है. कुछ महीने पहले मंडी का नगर पालिका अध्यक्ष ने निरीक्षण कर समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.