बालाघाट।कई दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहे हैं. नक्सली अपनी मौजूदगी का अहसास समय-समय पर नक्सली बैनर और पर्चों के माध्यम से कराते रहते हैं. इस बार नक्सलियों ने बैनर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नीतियों का विरोध किया है. वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की मांगों का समर्थन किया है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की मांग जायज: वहीं, बैनर के माध्यम से नक्सलियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की मांगों को जायज बताया है. उन्हें अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही है. इस दौरान बैनर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 24 हजार और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 18 हजार रूपये वेतनमान देने की अपील की है. रिटायरमेंट के बाद कार्यकर्ता को 5 लाख व सहायिका को 3 लाख एक मुश्त देने और पेंशन की सुविधा देने की मांग की है.
मध्य प्रदेश में सड़क निर्माण में लगी मशीनों व वाहन को नक्सलियों ने फूंका, दिया ये संदेश