बालाघाट। लांजी पुलिस थाना क्षेत्र के देवर बेली पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नक्सलियों की दस्तक ने सबको एक बार फिर चौकन्ना कर दिया है, देवर बेली ग्राम पंचायत के कोरका गांव में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे रोड रोलर को आग के हवाले (Naxalites set roller engaged in road construction on fire) कर दिया है, सड़क निर्माण रायसिंग एंड कंपनी कर रही है. साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य बंद के आयोजन को सफल बनाने के लिए पर्चे लटकाकर (Naxalite throw pamphlet in Balaghat) धमकाया भी गया है.
बालाघाट में फिर नक्सलियों की दस्तक! सड़क निर्माण में लगे रोलर को जलाया, पर्चे भी लटकाए - MP Naxalite News
छत्तीसगढ़ से सटे बालाघाट जिले में नक्सली गाहे-बगाहे अपनी उपस्थिति (Naxalites knock again in Balaghat) दर्ज कराते रहते हैं. बीती रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे रोलर को जला (Naxalites set roller engaged in road construction on fire) दिया, साथ ही चेतावनी भरे पर्चे भी वहां लटका गए हैं.
आदिवासियों के रॉबिनहुड का बलिदान दिवस आज, टंट्या मामा के सम्मान में शिवराज सरकार का मेगा शो
सूत्रों के मुताबिक रात के वक्त बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली (Naxalites knock again in Balaghat) मौके पर पहुंचे थे, जिसमें करीब 15 महिलाएं शामिल थी. नक्सलियों ने कोरका व नरपी के बीच में चल रहे सड़क निर्माण में लगे वाहन को जलाकर चेतावनी दी है कि अगर उनकी बात नहीं मानेंगे तो अंजाम बुरा होगा. जिस क्षेत्र में ये वारदात हुई है, वह घोर नक्सल प्रभावित इलाका है. बालाघाट में लगातार नक्सली छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर अपनी आमद दर्ज करा रहे हैं, जोकि पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.