मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आठ दिन में दूसरी बार नक्सलियों ने तेंदूपत्ता में लगाई आग - Superintendent of Police Abhishek Tiwari

हथियार से लैस नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में आग लगा दी.

naxalites-set-fire-to-tendupatta
नक्सलियों ने तेंदूपत्ता में लगाई आग

By

Published : May 31, 2021, 5:47 PM IST

Updated : May 31, 2021, 6:12 PM IST

बालाघाट।आठ दिनों में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में आग की दूसरी घटना को अंजाम दिया हैं. बीती रात किरनापुर के जोधिटोला से यह वारदात सामने आई हैं. हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि आगजनी में कितने तेंदूपत्ता फड़ जले हैं और कितना नुकसान हुआ हैं. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई हैं.

पर्चे

इसलिए तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मलाजखंड और टांडा दलम के नकसलियों ने घटना को अंजाम दिया हैं, जिनकी संख्या 20 के आसपास बताई जा रही है. 4-5 की संख्या में आए नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया. इस दौरान नक्सलियों ने कुछ पर्चे भी छोड़े, जिनमें माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी, जीआरबी डीविजनल कमेटी और मलाजखंड एरिया कमेटी की ओर से संबोधित करते हुए लिखा कि जंगल पर पूरा अधिकार हमारा हैं. तेंदूपत्ता तुड़ाई से लेकर बिक्री तक का सम्पूर्ण अधिकार जनता को दिया जाएं. किसानों को कॉरपोरेट कंपनियों के गुलाम बनाने वाली मोदी सरकार को उखाड़ फेंको.

नक्सलियों ने तेंदूपत्ता में लगाई आग

तीन नक्सली कोरोना पॉजिटिव, एसपी बोले-आतंक छोड़ मुख्यधारा से जुड़ें, मिलेगा बेहतर इलाज

गौरतलब है कि 22 मई को नक्सलियों ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को कम राशि देने की बात कहकर लाखों रुपये के तेंदूपत्ता में आग लगा दी थी.

Last Updated : May 31, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details