मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में नक्सलियों का कहर: सड़क निर्माण में लगे वाहनों को फूंका, धमकी भरे पर्चे पेड़ों से लटकाए - बालाघाट में नक्सली अटैक

बालाघाट में एक बार फिर नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को फूंक(Naxalites burnt vehicles in balagaht) डाला. पेड़ों पर पर्चे लटकाकर धमकी दी है. चार दिनों में इलाके में नक्सलियों की ये दूसरी वारदात है.

Naxalites burnt vehicles in balagaht
बालाघाट में नक्सलियों का कहर

By

Published : Dec 7, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 4:04 PM IST

बालाघाट। जिले में नक्सलियों का कहर लगातार जारी है. कभी बेगुनाह लोगों की गोली मारकर हत्या, कभी निर्माण कार्यों में बाधा डालते हुए वाहनों में आगजनी. एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. इस बार नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी एक मिक्सर मशीन (Naxalites burnt vehicles in balagaht ) और दो ट्रेक्टरों को आग के हवाले कर दिया

बालाघाट में नक्सलियों का कहर, सड़क निर्माण में लगे वाहनों को फूंका

चार दिन में दो बार वाहन फूंके
जिले में 4 दिनों में नक्सलियो ने दो बड़ी वारदातें की हैं. 3 दिसंबर को लांजी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगे रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही बैनर पोस्टर लगाकर धमकी भरा संदेश दिया था. सोमवार शाम को एक बार फिर सड़क निर्माण में लगी एक मिक्सर मशीन सहित दो ट्रैक्टरों को जला दिया.

सड़क निर्माण में बाधा डालने की कोशिश

हट्टा थाना क्षेत्र के किन्ही पुलिस चौकी क्षेत्र में बोदलझोला से बटकरी मार्ग पर 15 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण कार्य में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. अलग अलग इलाकों में आगजनी की(naxalites second incident 4 days balaghat ) वारदातें करके नक्सली दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

बैनर पोस्टर लगाकर दे रहे धमकी

आगजनी करने के बाद नक्सलियों ने पेड़ों पर बैनर पोस्टर भी लटकाए. इनमें आने वाले 10 दिसंबर को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. साथ ही बंद को सफल बनाने की अपील की गई है. पर्चों में नेताओं के विरुद्ध भी टिप्पणियां की गई हैं. अपने हिंसात्मक प्रदर्शन को नक्सली जन युद्ध बताकर इससे जुड़ने की आमजन से अपील कर रहे हैं.

धर्मांतरण वाला स्कूल! सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा के दौरान हंगामा, चार गिरफ्तार

चार दिन में दूसरी वारदात

बोदालझोला से बटकरी मार्ग पर लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से 15 किलोमीटर (naxal attack balaghat )लंबी सड़क का निर्माण हो रहा था. पहाड़ी पर सीमेंट कांक्रीट से सड़क निर्माण हो रहा था. इस काम में लगे वाहनों में नक्सलियों ने आग लगाई है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details