मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने जलाया - नक्सली गतिविधियां

बालाघाट जिले में देबरवेली से मलकुआं मार्ग के सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया, जिसमें महिला नक्सली भी शामिल रहीं.

naxalites burn vehicles engaged in road construction in balaghat
नक्सली

By

Published : Feb 1, 2021, 3:26 AM IST

बालाघाट।जिले के लांजी क्षेत्र मे लगातार नक्सली गतिविधियां बढती ही जा रही है, शनिवार की रात करीबन 9:30 बजे 20 से 25 नक्सलियों (3 महिला नक्सली भी शामिल थी) ने देवरबेली मलकुआ मार्ग सड़क निर्माण रोकने की कोशिश की. देवरबेली से 8 किमी की दुरी पर ग्राम चिलकोना में निर्माण कार्य में लगे सीमेंट से भरे ट्रक और दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया है.

ट्रक

20 से 25 थी नक्सलियों की संख्या

जानकारी के मुताबिक बालौदाबाजार रायपुर से 600 बैग सीमेंट लाई गई थी, जिस निर्माण स्थल पर खाली करा के खड़ा किया गया था. उसे स्थान पर कुछ ट्रैक्टर भी खड़े थे. तभी 20 से 25 हथियार के साथ नक्सली आये वाहन चालकों से मोबाइल छीन कर उन्हें वाहन से उतार दिया और वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

भीड़

गुट में शामिल थीं महिला नक्सली

ट्रक चालक महावीर निषाद और ट्रैक्टर के चालक गिरधारी ने बताया की नक्सली वर्दीधारी थे, जिन्होने हमे बंदूक की नोक पर डराया धमकाया. उनके गुट में 3 महिलाएं भी शामिल थी. जिन्होंने वाहनों को आग लगाया और उनका मोबाइल लेकर चले गए.

गुट में शामिल थीं महिला नक्सली

देवरबेली-मलकुआ मार्ग में लगे थे वाहन

देवरबेली से मलकुआ मार्ग लगभग 16 किमी में 11 करोड की लागत से निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसे पेटी कॉन्ट्रैक्ट में रायसिंग एण्ड कंपनी लांजी के द्वारा पूर्ण किया जा रहा है. जिस स्थान पर नक्सलियों ने वारदात की है, वह देवरबेली से 8 किमी की दुरी पर ग्राम चिलकोना में है.

ट्रैक्टर

मलाजखण्ड एवं टांडा दल की घटना

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि अज्ञात नक्सलियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर जांच जारी है. पुलिस पार्टी खोज के लिए रवाना कर दी गई है. संभव है कि यह घटना मलाजखण्ड एवं टांडा दलम ने की हो. फिलहाल पुलिस उनकी खोज में लगी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी

पहले भी रोके गए हैं काम

इससे पहले भी इलाके में ठेकेदार और निर्माण में लगे लोगों को डराया धमकाया गया था की इस मार्ग का निर्माण मत करो. लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ रहा. संभवतः इसी के चलते नक्सलियों ने उक्त वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details