मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इनामी नक्सली गिरफ्तार, पुलिस ने जंगल से असलहा भी किया बरामद

बालाघाट पुलिस ने इनामी नक्सली बादल मरकाम की निशानदेही में खमोरी दादर के जंगल से असलहा बरामद किया है. जिसकी पुष्टि खुद पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने की है.

Naxalite asalaha recovered
नक्सली असलहा बरामद

By

Published : Sep 23, 2020, 2:36 AM IST

बालाघाट। पुलिस ने इनामी नक्सली बादल मरकाम को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानदेही पर नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाकर रखे गए नक्सली असलहा को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की सर्चिंग टीम ने कान्हा नेशनल पार्क से लगे खमोरी दादर के जंगल से इसे बरामद किया है. इस मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने की हैं.

पुलिस ने जंगल से असलहा किया बरामद

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले पहले पुलिस ने 8 लाख रूपए के ईनामी नक्सली बादल मरकाम को गिरफ्तार किया हैं. जिसको रिमांड पर लेकर पुलिस नक्सलियों के संदर्भ में जानकारी जुटा रही हैं. इसी कड़ी में बादल मरकाम ने पुलिस को नक्सली असलहा के बारे में बताया. जिसमें तीन रायफल के अलावा 12 बोर के राउंड 43, एसएलआर के राउंड 13 और 303 के राउंड 13 नग बरामद बरामद किए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि बादल मरकाम की निशानदेही पर खमोडी दादर, कान्हा नेशनल पार्क के जंगल से 12 बोर राउंड-43 नग, एसएलआर के राउंड-13 नग, 303 के राउंड-15 नग, सिंगल शॉट-18 नग, पोंच-1 नग, 12 बोर फूल थ्रू-1 नग, कुल्हाडी लोहे बगैर बेस की-1 नग, नक्सली शहिद सप्ताह पाम्पलेट-23 नग, नक्सली साहित्य बुक्स-25 नग और कामरेड रामान्ना रावुला श्रीनिवास श्रद्धांजली पामपलेट-1 नग को बरामद किया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details