मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आवारा पशुओं के कारण रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाएं, नगरपालिका ने चलाया विशेष अभियान - वारासिवनी नगरपालिका परिषद

जिले में सड़क के बीचोंबीच घूमते हुए आवारा पशु राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. इनकी वजह से रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. अब इन्हें रोकने के लिए नगरपालिका वारासिवनी ने विशेष अभियान चलाया है.

आवारा पशु

By

Published : Jul 29, 2019, 11:02 AM IST

Updated : Jul 29, 2019, 11:10 AM IST

बालाघाट। सड़क पर घूमते आवारा पशुओं पर वारासिवनी नगरपालिका की टीम ने कार्रवाई की. विशेष अभियान चलाकर यहां आवारा मवेशियों को पकड़ा जा रहा है. हांका गैंग के कर्मचारी रोड पर घूमते अवारा पशुओं को पकड़कर उन्हें कांजी हाउस में भेज रहे हैं.

आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए चलाया अभियान

बता दें कि लंबे समय से बालाघाट में अवारा पशुओं के कारण लोग परेशान हैं. बीच सड़क पर आवारा पशुओं के घूमते रहने से आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं, साथ ही यातायात भी प्रभावित हो रहा है. इससे निजात पाने के लिए वारासिवनी नगरपालिका परिषद ने एक विशेष अभियान की शुरूआत की है.


हांका गैंग के प्रभारी डेलन राज दमाहे ने बताया कि नगरपालिका की मदद से सड़क पर घूमते आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में रखा जाएगा. वहीं पशु मालिकों को नोटिस भेजा जाएगा और उन पर कड़ी कारवाई भी की जाएगी. बताया गया कि पशु मालिकों को अपने पशुओं को छुड़ाने के लिए 500 से 600 रुपए तक जुर्माना भी लिया जाएगा. बता दें कि इस अभियान के तहत पहले दिन दो दर्जन से ज्यादा पशुओं को पकड़ा गया है.

Last Updated : Jul 29, 2019, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details