बालाघाट। नगरपालिका परिषद का जलकर, शिक्षा उपकर, भवन-भूमि किराया सहित अन्य करों का लगभग 4 करोड़ 50 लाख रुपए बकाया है, जिसे वसूलने के लिए नगर पालिका मुहिम चला रही है. इसके तहत जिस व्यक्ति ने नगर पालिका का कर नहीं दिया है, उसके घर के बाहर लाल गोले का निशान लगाया जा रहा है और लिखा जा रहा है नगर पालिका का कर बकाया.
टैक्स वसूलने के लिए मुहिम शुरू बता दें कि पूरे शहर में जलकर का 1 करोड़ 60 लाख रुपए बकाया है. अगर बात करें अन्य करों की, तो संपत्ति कर 1.40 करोड़, समेकित कर 31 लाख, शिक्षा उपकर 26 लाख, नगर विकास उपकर 30 लाख, भवन भूमि किराया 3 लाख रुपए बकाया है. नगर पालिका कर वसूली में वित्तीय वर्ष में ही नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से पिछड़ती जा रही है.
मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश बाघमारे ने बताया कि समय-समय पर मुनादी के जरिए शहरवासियों से नगर पालिका का टैक्स जल्द से जल्द चुकाने की अपील की जा रही है. साथ ही समय-समय पर नोटिस भी भेजा जा रहा है. नगर पालिका नई मुहिम भी चला रहा है, जिसमें जिसके ऊपर 50 हजार तक का टैक्स बकाया है, उनके घर के सामने लाल कलर में एक गोले का निशान बनाया जा रहा है. वहीं जिन पर 50 हजार रुपए से ज्यादा का कर बकाया है, उनके घर के सामने दो गोले के निशान लगाए जा रहे हैं.
वहीं जिन पर 1 लाख से अधिक का कर बकाया है, उनके घर के सामने तीन लाल गोले के निशान लगाए गए हैं और उन गोलों के ऊपर लिखा गया है कि नगर पालिका कर बकाया. इस तरह से बकायेदारों को चिन्हित किया जा रहा है. अगर वह समय रहते कर नहीं देते हैं, तो उनकी मूलभूत सुविधाएं बंद की जाएंगी और संपत्ति भी कुर्क की जाएगी.