बालाघाट। वारासिवनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 14 स्थित आमा तालाब का नगर पालिका अध्यक्ष विवेक पटेल ने औचक निरीक्षण किया. नगर पालिका कर्मचारियों के साथ आमा तालाब पहुंचे नपा अध्यक्ष विवेक पटेल ने तालाब के चारों ओर पैदल घूमकर तेजी से सिमट रहे तालाब का जायजा लिया साथ ही तालाब के पास के क्षेत्रों का अतिक्रमण करना वालों के खिलाफ की कार्रवाई की बात कहीं.
तालाब का निरीक्षण करते नगर पालिका अध्यक्ष निरीक्षण के बाद पत्रकारों के सवालों के जबाव देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों की कई दिनों से मांग थी कि पालिका प्रशासन आमा तालाब का निरीक्षण करें. जिस पर आज मैं पालिका अमले के साथ यहां पहुंचा हूं. तालाब के चारों ओर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिससे तालाब का क्षेत्र लगातार घट रहा है.
तालाब में पानी कम होता जा रहा है खाली क्षेत्र में मलबा व कचरा डाले जाने से चढ़ाव बन गया है. जहां पानी नहीं पहुंच पाता. जिसके चलते तालाब पर्याप्त मात्रा में पानी संग्रहित नहीं हो पा रहा है.
नपा अध्यक्ष विवेक पटेल ने कहा कि जल्द ही आमा तालाब की भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की मांग की जाएगी. आमा तालाब का कायाकल्प किया जाएगा साथ ही तालाब में कचरा,मलबा और मृत जानवरों को डालने वाले लोगों के खिलाफ पालिका प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.
इस दौरान विवेक पटेल ने वार्ड के लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. नगर के पुराने तालाबों में आमा तालाब के चारों ओर अतिक्रमण किए जाने से तालाब का जल संग्रह क्षेत्र लगातार सिमटता जा रहा है. यही वजह है कि आमातालाब में जलस्तर धीरे-धीरे कम होने से सूखे जैसी स्थिति निर्मित हो गई है. जिससे अधिकांश कुंए और बोरवेल जैसे जलस्त्रोतो में पानी की कमी हो गई है और वे पूरी तरह ठप पड़ गए है. जिनसे वार्डवासियों को पानी को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. तालाब के किनारे मलबा कचरा फेंके जाने से यहां गंदगी का अंबार लगा रहता है.