मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगरपालिका अध्यक्ष ने किया गरीब भोजनालय का औचक निरीक्षण, खाने की क्वॉलिटी की ली जानकारी - वारासिवनी नगरपालिका अध्यक्ष विवेक पटेल

गरीब भोजनालय में खाने की गुणवत्ता को जांचने के लिए वारासिवनी नगरपालिका अध्यक्ष विवेक पटेल पहुंचे. उन्होंने लोगों से भी खाने के बारे में जानकारी ली.

गरीब भोजनालय का निरीक्षण

By

Published : Aug 23, 2019, 12:44 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी नगरपालिका अध्यक्ष विवेक पटेल ने गरीब भोजनालय का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां के खाने की गुणवत्ता की जांच की. बता दें कि विवेक पटेल ने 5 अगस्त को बस स्टैंड में गरीब भोजनालय की शुरुआत की थी. उन्होंने लोगों से भी खाने के बारे में जानकारी ली.

गौरतलब है कि गरीब भोजनालय में लोगों को मात्र 10 रुपए में एक प्लेट खाना मिलता है. नपाध्यक्ष के कहा कि ग्राहकों को परोसी जाने वाली सामग्री गुणवत्तापूर्ण है. भोजन कर रहे लोगों ने भी खाने की तारीफ की. इसके अलावा वहां कार्यरत रसोईयों से ग्राहकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की बात भी की. साथ ही साफ-सफाई के विशेष निर्देश भी दिए. उन्होंने ग्राहकों के साथ अच्छा बर्ताव करने के निर्देश भी गरीब भोजनालय के कर्मचारियों को दिए.

नगरपालिका अध्यक्ष ने गरीब भोजनालय का किया निरीक्षण

विवेक पटेल ने बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय का भी जायजा लिया. यहां उन्होंने वहां पर बैठे कुछ असामाजिक तत्वों को भी भगाया और दोबारा प्रतीक्षालय में बेकार नहीं बैठने को लेकर ताकीद की. उन्होंने कहा कि अगर उनकी वजह से यात्रियों को परेशानी हुई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह फैले अतिक्रमणों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details