मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mp Panchayat Election: बालाघाट जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस का दबदबा, जानें किसके नाम पर लग सकती है अध्यक्ष पद के लिए मुहर

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिला पंचायत के अध्यक्ष पद (Mp panchayat Election) पर कांग्रेस अपना काब्जा बनाने में सफल हो गई हैं. अध्यक्ष पद के लिए कई सदस्य दावेदारी कर रहे हैं. आदिवासी समुदाय भी मैदान में है. इससे माना जा रहा है कि, जोड़-तोड़ में माहिर बीजेपी भी (BJP) जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर अपना दांव चल सकती है.

Jila Panchayat balaghat
जिला पंचायत बालाघाट

By

Published : Jul 14, 2022, 11:08 PM IST

बालाघाट। बालाघाट जिला पंचायत चुनाव में (Jila Panchayat Result) कांग्रेस को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है. बालाघाट के जिला पंचायत में कुल 27 सदस्य हैं. इसमें 14 सदस्य कांग्रेस, 6 सदस्य भाजपा, 6 सदस्य निर्दलीय 1 सदस्य गोंगपा का शामिल है. आंकडों से स्पष्ट है कि, कांग्रेस ने जिला पंचायत में अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा लिया है. यहां जिलाध्यक्ष पद अनारक्षित है. कांग्रेस से 14 सदस्य पहली बार जीत कर आए हैं. कांग्रेस में जिलाध्यक्ष पद के लिए कई दावेदार सामने आ रहे हैं.

अध्यक्ष पद की रेस में मजबूत दावेदारी

मजबूत दावेदारी: जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन को लेकर जो परिणाम सामने आए हैं उससे अब जिला पंचायत में अध्यक्ष पद संभालने को लेकर होड़ मच गई है. हालांकि अभी पार्टी द्वारा अधिकृत घोषणा होना बाकी है. इसमें मध्यप्रदेश असंगठित कांग्रेस मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष बिसेन की माता केशर बिसेन लगातार तीसरी बार जिला पंचायत में जीत कर आईं हैं. इनके पास 15 साल का अनुभव है. ऐसे में अध्यक्ष पद पर सबसे मजबूत दावेदारी उनकी ही मानी जा रही है.

अध्यक्ष पद की रेस में

Jila Panchayat Result LIVE: बीजेपी- कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला, 52 में से 27 जिला पंचायतों में BJP, 11 में कांग्रेस को बढ़त

जिलाध्यक्ष के पद की दौड़ में शामिल:दो बार विधायक रहे अशोक सरसवार के पुत्र सम्राट सरसवार भी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इन्होंने पहली बार राजनीति में पैर रखा और जिला पंचायत के सदस्य पद में जीत मिली. पहली बार जीतने के बाद अब जिलाध्यक्ष के पद की दौड़ में हैं. इसके अलावा 5 बार विधायक रहे थानसिंह बिसेन के पोते लोहमर्ष बिसेन ने भी जिला पंचायत सदस्य सीट पर काबिज होकर अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी ठोक दी है.

अध्यक्ष पद की रेस में

Janpad panchayat result 2022: 313 जनपद पंचायतों के आने लगे रुझान, 313 में 74 पर बीजेपी 22 पर कांग्रेस आगे

आदिवासी समुदाय की कोशिश जारी:अध्यक्ष पद पर दावेदारी को लेकर सर्व आदिवासी संगठन सामने आ गया हैं. इसके पदाधिकारी भुवनसिंह कोर्राम, द्रोपकिशोर मेरावी ने जिला पंचायत के निर्वाचित कुछ सदस्यों की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता कर नया दावा कर दिया है. इन पदाधिकारियों ने बताया कि निर्दलीय, भाजपा व कांग्रेस से जो जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं. उसमें 8 सदस्य आदिवासी समाज से हैं. इसमें कई ऐसे सदस्य हैं जिनकी कांग्रेस या भाजपा में सदस्यता तक नहीं है. इन पदाधिकारियों ने कहा कि आदिवासी समुदाय से 8 जिला पंचायत सदस्य चुने गए हैं, इसलिए अध्यक्ष पद पर इनकी भी दावेदारी बनती है.

CM Shivraj in Sehore: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर पहुंचे, काफिला रुकवाकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश परमार से की मुलाकात

भाजपा की तरफ झुकाव: दरअसल, जिले में पंवार समाज का बोलबाला है. राजनीति में भी इनका पूर्ण हस्तक्षेप है. भाजपा के नेता एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन के कारण यह समाज बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़ा है. ऐसी परिस्थितियों में अगर कांग्रेस केशर बिसेन या लोहमर्ष बिसेन को जिला अध्यक्ष बनाती हैं तो निश्चित ही पंवार समाज का ज्यादा झुकाव कांग्रेस की तरफ होगा. इससे कांग्रेस को आगामी 2023 के विधानसभा एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका लाभ मिलेगा.

MP Nikay Chunav: चुनावी सभा को संबोधित करने रायसेन पहुंचे सीएम शिवराज, विकास के वादों के बीच कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री

फैसले का इंतजार:10 साल के बाद पुन: बालाघाट जिला पंचायत में कांग्रेस को एकतरफा बहुमत मिला है. कांग्रेस के पास अभी 6 सदस्य है और 7 अन्य सदस्य का समर्थन लेकर अगर वह अपना जनपद अध्यक्ष बनाने का प्रयास करती है तब भी उसे एक सदस्य की कमी आएगी ऐसी परिस्थितियों में भाजपा कांग्रेस खेमे में सेंध लगाने से पीछे नहीं रहेगी. बहरहाल आने वाले कुछ दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी कि, कांग्रेस हाईकमान जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में किस पक्ष को प्राथमिकता देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details