मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Panchayat Election: इस बार औरतें बनाएंगी गांव की सरकार! बालाघाट की मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा - Number of female voters in Balaghat

बालाघाट में इस बार पंचायत चुनाव में (MP Panchayat Election) सरकार का फैसला औरतों के हाथ में रहेगा. दरअसल बालाघाट की मतदाता सूची में महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 19 हजार 788 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 3 हजार 342 है.

MP Panchayat Election number of men is less than women in balaghat
बालाघाट की मतदाता सूची में पुरुषों की संख्या महिलाओं से कम

By

Published : May 29, 2022, 6:01 PM IST

बालाघाट। जिले में 2151 केंद्रों पर 12 लाख 23 हजार से अधिक मतदाता गांव की सरकार चुनेंगे.म (MP Panchayat Election) दरअसल जिले में 3 चरणों में 27 जिला पंचायत सदस्य, 220 जनपद पंचायत सदस्य, 690 सरपंच और 11430 पंच पद के लिए निर्वाचन कराया जाएगा, जिसमें महिला मतदाता की मुख्य भूमिका रहेगी क्योंकि महिला मतदाता की संख्या पुरुष मतदाता से अधिक है.

महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा:जानकारी के अनुसार जिले में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है, इनमें 6 लाख 19 हजार 788 महिला मतदाताओं की संख्या है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 3 हजार 342 है.

मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम:जिले में कुल 2151 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसमें 451 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 559 मतदान केंद्रों को संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. इन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे.

MP Panchayat Election: चुनाव में जातिगत वोट साधने की कोशिश, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, बोले- पिछड़ों को आगे बढ़ाना सिर्फ भाजपा की नीति

तीन चरणों में होंगे चुनाव:विकास खंड बैहर, परसवाड़ा वारासिवनी, और खैरलांजी की पंचायतों में प्रथम चरण में 25 जून 2022 को मतदान कराया जाएगा, द्वितीय चरण में विकासखंड लांजी, किरनापुर, और कटंगी की पंचायतों में 1 जुलाई 2022 को और तृतीय चरण में विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा और बिरसा में 8 जुलाई को मतदान कराया जाएगा. इन तीनों चरणों के चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण के बारे में सूचना का प्रकाशन, मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन 30 मई को सुबह 10:30 बजे से किया जाएगा, और इसी के साथ प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र जमा करना शुरू हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details