बालाघाट।मध्य प्रदेश में 18 जिलों के 46 नगर निकायों में चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में नजर आए हैं. बालाघाट के बैहर नगर परिषद के चुनाव में परिणाम सामने आए हैं, जिनमें 15 में से बीजेपी ने 7 जगहों पर जीत दर्ज की है. जबकि, 4 निर्दलीय प्रत्यासियों ने जीत हासिल की है. बालाघाट बैहर नगर परिषद चुनाव में हासिल जीत को लेकर ईटीवी भारत ने भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री से खास बातचीत की. (mp nikay chunav results)
सवाल: इस जीत को किस तरह देखते हैं?
जवाब: वैसे यहां पर चुनाव प्रभारी आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे थे, जिनके निर्देशन में हमने चुनाव बैहर में लड़ा है. एक सीट तो हम पहले ही निर्विरोध के रूप में जीत चुके थे, और बाकी 14 सीटों में से 13 सीटों पर हमारे प्रीत्यशी चुनाव लड़े थे. 1 प्रत्याशी का फॉर्म निरस्त हो गया था, जिसमें 6 पर हमारे पक्ष में परिणाम आये हैं. ऐसे कुल 7 सीट हमारे पास है, और जो 4 निर्दलीय जीते हैं, उनमें से तीन हमारे ही भारतीय जनता पार्टी परिवार के लोग हैं. (mp nagriya nikay chunav results 2022)