मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP High Court: किसान के खेत पर जबरन कब्जा, PMO से जांच के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं, संबंधित अफसरों से मांगा जवाब - खेत पर जबरन कब्जा

बालाघाट जिले के एक गांव में मैगनीज के लिए आवंटित जमीन के साथ वहीं से लगी किसानों के खेत में भी खनन किया गया. किसानों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद किसानों ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए जिम्मेदार अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

MP High Court
किसान के खेत पर जबरन कब्जा कर मैगनीज के लिए किया खनन

By

Published : Jul 27, 2023, 11:21 AM IST

जबलपुर।बालाघाट जिले की तिरोडी तहसील में मैगनीज के लिए अवैध तरीके से खेत खोदने के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. याचिका में कहा गया है कि उनकी शिकायत पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने जांच के निर्देश दिये थे. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

खेत पर जबरन कब्जा :मामले के अनुसार बालाघाट के तिरौडी निवासी किसान दुलीराम तथा शालीराम की तरफ से दायर याचिका में कहा गया कि ग्राम पौनिया में मेसर्स सुखदेव प्रसाद गोयंका को मैगनीज खदान आवंटित की गयी थी. उत्खनन के लिए संबंधित ठेका कंपनी को जो जमीन आवंटित की गयी थी, उससे लगी उनकी कृषि भूमि है. जिस पर खेती करते हुए वह अपने परिवार का भारण-पोषण करते थे. ठेका कंपनी ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया और मैगनीज उत्खनन के लिए उनके खेत को खोद डाला.

ये खबरें भी पढ़ें...

प्रशासन ने नहीं की सुनवाई :याचिकाकर्ताओं ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से शिकायत की. जमीन की नपाई के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया था, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़ित किसानों ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत की. पीएमओ ने मध्यप्रदेश खनिज संसाधन विभाग के अवर सचिव को जांच के लिए निर्देश जारी किए. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उक्त याचिका दायर की गयी. याचिका में मांग की गयी थी कि जांच सीबीआई को सौंपी जाए. याचिका में केन्द्र व राज्य सरकार सहित सीबीआई, कलेक्टर बालाघाट सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को अनावेदक बनाया गया था. याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता राजेश चंद्र व मोनेश साहू ने पैरवी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details