बालाघाट।बालाघाट के दोनों नगरी निकाय चुनाव में मतगणना पूर्ण हो चुकी है, बैहर नगर परिषद के चुनाव में 15 में 07 बीजेपी, 04 कांग्रेस और 04 सीट पर निर्दलीय प्रत्त्याशियों ने जीत हासिल की है, बैहर नगर परिषद में भाजपा अध्यक्ष पद के लिए लगभग जीत की ओर अग्रसर हो चुकी है. यहां पर आप का खाता भी नहीं खुल पाया है, हालांकि आप ने यहां पर कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है, जबकि बैहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के रनिंग विधायक है, बावजूद इसके यहां पर कांग्रेस की स्थिति खराब रही है. Balaghat Nikay Election Results
क्या रहा बालाघाट का चुनाव रिजल्ट:बालाघाट के नगरीय निकाय चुनाव में जहां बैहर नगर परिषद से बीजेपी आगे है तो वहीं मलाजखण्ड में भी पूर्ण बहुमत के साथ ही भाजपा ने अपनी जीत सुनिश्चत कर ली है, मलाजखण्ड में 13 बीजेपी, 08 कांग्रेस और 03 पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है, इस तरह बालाघाट में दोनों नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने आगे है. हालांकि बात अगर बैहर नगर परिषद की की जाए तो यहां पर बीजेपी बहुमत के आंकड़े से एक अंक पीछे है, लेकिन भाजपा का कहना है कि कुछ प्रत्याशी जो जीते है वे भाजपा के टिकट पर चुनाव नही लड़े, बल्कि स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा है, लेकिन वे भाजपा के ही खेमे के है, इसलिए यहां बीजेपी पूर्ण आश्वस्त है कि बैहर नगर परिषद में बीजेपी ही अपनी सरकार बनाएगी.