बालाघाट।कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने बालाघाट के वारासिवनी तहसील पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कमलनाथ ने कहा शिवराज सरकार पर घर घर दारू देने का आरोप लगाते हुए प्रदेश में मंहगाई और भष्टाचार को बढ़ावा देने की बात मंच से कही. माना जा रहा है कि, कमलनाथ की यह जनसभा मिशन 2023 की शुरूआत है. (MP Mission 2023) (Balaghat Kamalnath Rally)
कमलनाथ का शिवराज सरकार पर आरोप: जनसभा को संबोधित करते समय कमलनाथ का 15 महीनों की सरकार को लेकर दर्द झलका. उन्होंने कहा शिवराज ने हमें भ्रष्टाचार से सने प्रदेश को सौपी था. बेरोजगारी में प्रदेश नम्बर वन, महिला उत्पीड़न के मामलों में प्रदेश नम्बर-1, किसानों के आत्महत्या के मामले में प्रदेश नम्बर-1 था.