बालाघाट। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति तय कर ली है. चुनाव को देखते हुए भाजपा के दिग्गज मैदान में उतर चुके हैं. पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा सहित दिग्गज नेता लगातार एमपी के दौरे पर आ रहे हैं. चुनाव से पहले प्रदेश को बड़ी-बड़ी सौगातें देकर जनता को आकर्षित करने और चुनावी फिजा में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं. इसी सिलसिले में एक बार फिर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आज 22 जून को आदिवासी बहुल बालाघाट आगमन हो रहा है.
4 बजे पहुंचेंगे बालाघाट: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार 22 जून को प्रात: 10.30 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12.40 बजे रायपुर पहुंचेंगे. दोपहर 01.35 बजे से भिलाई-दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री शाह 03.15 बजे हेलिकाप्टर से आदिवासी बहुल बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगे और 4 बजे पुलिस लाइन बालाघाट पहुंचेंगे. शाह 04.05 बजे पुलिस लाइन से प्रस्थान कर 04.15 बजे उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के मैदान में पहुंचेंगे. यहां पर आदिवासियों की एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.