बालाघाट। मुख्यालय परसवाड़ा के आदिवासी कन्या परिसर में 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आयुष मंत्री राम किशोर कांवरे की मौजूदगी में कार्यक्रम समपन्न हुआ. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर पहुंचे मंत्री रामकिशोर कांवरे ने विद्यालय के छात्राओं को सम्बोधित करते हुए लगन व पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया.(minster kavre talk etv bharat) (mp foundation day)
शिक्षा में किए जा रहे नवाचार:इस दौरान मंत्री राम किशोर कांवरे ने छात्राओं को जानकारी दी की मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लगातार आदिवासी समुदाय के छात्रों के हितों के लिये कार्य कर रही है. उनके शिक्षा, कौशल विकास, उनके सर्वांगीण विकास के लिये सरकार प्रतिबद्ध है. प्रदेश के आदिवासी छात्राओं के लिये शिक्षा में नवाचार किये जा रहे हैं. आदिवासी समुदाय के छात्राओं के लिये नवीन तकनीकी द्वारा पढ़ाई कराई जा रही है. इस अवसर पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि 2003 में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार आने के पश्चात लगातार आदिवासी समुदाय के लिये नित नए महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है.